योगी सरकार की सहयोगी पार्टी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विरोध छेड़ दिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी योगी सरकार के काम करने के तरीके को लेकर है।
राजभर के मुताबिक योगी सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने में नाकाम रही है। राजभर इसके खिलाफ 4 अगस्त से धरने पर बैठेंगे। राजभर का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ ने कोई कदम नहीं उठाया है। और अगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो, तो वे अपनी कुर्सी छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी मंत्रियों की सुनते नहीं है और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। साथ ही सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है।