भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ हमला तेज करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे भगवा दल से उसकी आरक्षण खत्म करने की कथित ‘साजिश’ को लेकर सवाल करने पर उनके खिलाफ प्रतिशोधपूर्ण रवैया अपना रहे हैं।
मंगलवार को तेलंगाना में मोदी की चुनाव प्रचार सभा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं लेकिन ‘‘मोदी गुजरात के व्यक्ति के रूप में तेलंगाना आए और हमें गाली दी।’’ उन्होंने कहा कि मोदी ने इस्पात संयंत्र, रेल कोच कारखाना और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 में तेलंगाना को दिए गए अन्य आश्वासनों और राज्य सरकार द्वारा केंद्र से किए गए अन्य अनुरोधों के बारे में बात नहीं की।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि मोदी उस समय झूठ बोल रहे थे जब उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने संविधान को बदलने के लिए कोई साजिश नहीं रची। अपने खिलाफ दर्ज मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेड्डी ने कहा, ‘‘आप (मोदी) मेरे राज्य में आकर मुख्यमंत्री को धमकाते हैं, लेकिन तेलंगाना के लोग इतना भी मासूम नहीं हैं...वे डरेंगे नहीं।
मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री से टिप्पणी वापस लेने और नैतिकता के आधार पर माफी मांगने की मांग की। तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा।