Advertisement

गुपकर गठबंधन को झटका: इस पार्टी ने छोड़ा साथ, लगाए कई आरोप

जम्मू कश्मीर में गठित गुपकर गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने...
गुपकर गठबंधन को झटका: इस पार्टी ने छोड़ा साथ, लगाए कई आरोप

जम्मू कश्मीर में गठित गुपकर गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी सात दलों के ‘गुपकर गठबंधन’ (पीएजीडी) से अलग हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन के कुछ घटकों ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में छद्म प्रत्याशी खड़े किए।

लोन ने अपने निर्णय की घोषणा गुपकर गठबंधन के प्रमुख और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को लिखी चिट्ठी में की है। लोन ने लिखा, ‘‘ यह तथ्य है कि गुपकर गठबंधन ने इस चुनाव में साफ तौर से सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की। हम आंकड़ो को छिपा नहीं सकते हैं और गुपकर गठबंधन द्वारा जीती गईं सीटों के अलावा, एक अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ा पांच अगस्त (अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्क्रिय करने) के संदर्भ मतों की संख्या है जो गुपकर गठबंधन के खिलाफ है।’’

बाद में उन्होंने इस पत्र को मीडिया में भी साझा किया। लोन ने कहा कि उनका मानना है कि गुपकर गठबंधन के खिलाफ किए गए मतदान में ज्यादातर गुपकर गठबंधन के घटकों के छद्मों द्वारा आधिकारिक प्रत्याशी के विरुद्ध किए गए मत हैं।

लोन ने पत्र में कहा, ‘‘ गुपकर गठबंधन के पक्ष और विपक्ष में हुए चुनिंदा मतदान का परिणाम बहुत खराब मत प्रतिशत रहा। यह वह मत प्रतिशत नहीं है जो जम्मू-कश्मीर की जनता 5 अगस्त के बाद हकदार थी।’’

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad