Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य ने देवी लक्ष्मी पर दिया विवादित बयान, नेटिजन्स ने किया ट्रोल

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सवामी प्रसाद मौर्या एक बार फिर अपने बयानों के कारण विवादों में घिर आए हैं।...
स्वामी प्रसाद मौर्य ने देवी लक्ष्मी पर दिया विवादित बयान, नेटिजन्स ने किया ट्रोल

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सवामी प्रसाद मौर्या एक बार फिर अपने बयानों के कारण विवादों में घिर आए हैं। लगातार अपने कथित निंदनीय बयानों से हिंदू धर्म पर हमला करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बार एक नए विवाद को जन्म दिया है। दिवाली पर एक्स पर अपने पोस्ट में उन्होंने देवी लक्ष्मी को लेकर सवाल उठाए जिसके बाद उन्हें नेटिजन्स द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा था कि संपूर्ण विश्व के किसी भी धर्म, जाति, नस्ल, रंग और देश में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आँखें, दो छेद वाली एक नाक, एक सिर, पेट और पीठ होती है। लेकिन ऐसा कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ जिसके चार-आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और एक हजार हाथ हुए हों। फिर चार हाथों वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती हैं?" उन्होंने पोस्ट में कहा, "अगर आप देवी लक्ष्मी की पूजा करना चाहते हैं तो अपनी पत्नी की पूजा करें और उनका सम्मान करें जो सच्चे अर्थों में देवी हैं क्योंकि वह आपके परिवार के पालन-पोषण, सुख, समृद्धि, भोजन और देखभाल की जिम्मेदारी बहुत निष्ठा से निभाती हैं।" जिसमें मौर्य की अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें थीं, जिसमें वह उन्हें माला पहनाते और उपहार देते नजर आ रहे हैं।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला… <a href="https://t.co/CP5AjKODfq">pic.twitter.com/CP5AjKODfq</a></p>&mdash; Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) <a href="https://twitter.com/SwamiPMaurya/status/1723734855723450818?ref_src=twsrc%5Etfw">November 12, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

मौर्य रामचरितमानस की चौपाइयों के खिलाफ अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनके खिलाफ विभिन्न जिलों में मामले दर्ज किये गये थे। देवी लक्ष्मी पर उनके ताजा बयान की लोगों ने आलोचना की है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कहा है, ''मौर्या के मुंह में बवासीर हो गया है, जिससे पता चलता है कि वह किस तरह के बयान देते हैं।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad