Advertisement

तेलंगाना सुरंग हादसा: बचाव अभियान 15वें दिन भी जारी

तेलंगाना में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी)’ सुरंग के अंदर शनिवार को बचाव अभियान तेजी से...
तेलंगाना सुरंग हादसा: बचाव अभियान 15वें दिन भी जारी

तेलंगाना में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी)’ सुरंग के अंदर शनिवार को बचाव अभियान तेजी से जारी रहा और वहां खोजी कुत्तों ने ऐसे दो स्थानों की पहचान की है जहां किसी व्यक्ति के फंसे होने के आसार हैं।

कुत्तों द्वारा पहचाने गए स्थानों से बचाव कर्मी गाद हटाने का कार्य कर रहे हैं।
 
सुरंग के भीतर 22 फरवरी को उस सयम से आठ लोग फंसे हुए हैं, जब इसका एक हिस्सा ढह गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान की निगरानी कर रहे राज्य के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी शनिवार को सुरंग स्थल का दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।

केरल पुलिस का श्वान दस्ता भी शुक्रवार सुबह इस अभियान में शामिल हो गया। ऐसे कुत्तों को लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि केरल पुलिस में श्वान दस्ते के कुत्ते (बेल्जियम मैलिनोइस नस्ल के) 15 फुट की गहराई से भी गंध का पता लगा सकते हैं।

एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंसे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारतीय सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad