Advertisement

अब बंगाल तक सीमित नहीं रहेंगी ममता, भतीजे अभिषेक ने भाजपा को रोकने का बताया प्लान

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी देश के हर...
अब बंगाल तक सीमित नहीं रहेंगी ममता, भतीजे अभिषेक ने भाजपा को रोकने का बताया प्लान

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी देश के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है और एक महीने के भीतर इसके लिए योजना तैयार कर ली जाएगी।

टीएमसी की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी हर उस राज्य में भाजपा से सीधे मुकाबला करना चाहती है जहां पर उसका आधार बन रहा है।

टीएमसी के विरुद्ध भाई-भतीजावाद का आरोप लगाने के लिए भाजपा पर पलटवार करते हुए अभिषेक ने कहा कि यदि संसद में ऐसा विधेयक पारित हुआ कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति सियासत में रहेगा तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने आगे साफ किया कि वह अगले 20 वर्ष तक कोई सार्वजनिक पद या मंत्री पद नहीं संभालना चाहते और सिर्फ अपनी पार्टी की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे। सांसद ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा को हराने के बाद हमें समूचे देश से एक लाख ई-मेल मिले हैं। हम हर उस राज्य में भाजपा से मुकाबला करेंगे जहां पर तृणमूल कांग्रेस का जनाधार बन गया है। ’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad