Advertisement

दो बीजद नेताओं हुए गिरफ्तार, विधायक के खिलाफ किया था ‘‘अपमानजनक’’ पोस्ट

ओडिशा के जाजपुर जिले में बीजू जनता दल (बीजद) के दो युवा नेताओं को धर्मशाला से निर्दलीय विधायक हिमांशु...
दो बीजद नेताओं हुए गिरफ्तार, विधायक के खिलाफ किया था ‘‘अपमानजनक’’ पोस्ट

ओडिशा के जाजपुर जिले में बीजू जनता दल (बीजद) के दो युवा नेताओं को धर्मशाला से निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू के बारे में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अपमानजनक ‘पोस्ट’ साझा करने के मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि धर्मशाला पुलिस ने बीजद युवा नेता सुब्रत कुमार ढल और मानस मोहंती को हिरासत में लिया है।

देउलीपाल गांव के भाजपा कार्यकर्ता विश्वजीत स्वैन द्वारा धर्मशाला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सुब्रत कुमार ढल और मानस मोहंती ने सोशल मीडिया मंचों पर साहू के खिलाफ अपमानजनक वीडियो, लेख एवं दृश्य-श्रव्य सामग्रियां साझा की हैं।

शिकायत में कहा गया है, ‘‘साझा किए गए लेख, वीडियो और दृश्य-श्रव्य सामग्रियों का सच्चाई और वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। इसके अलावा, ये सामग्री अपमानजनक प्रकृति की है और इनका उद्देश्य धर्मशाला विधायक की छवि को धूमिल करना है।’’

शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार रात ढल और मोहंती को हिरासत में ले लिया।

ढल और मोहंती को हिरासत में लिए जाने की खबर फैलते ही धर्मशाला के पूर्व विधायक प्रणव बलबंतराय अपने समर्थकों के साथ रविवार को पुलिस थाने पहुंचे और ढल एवं मोहंती को हिरासत में लिए जाने का कारण पूछा।

बलबंतराय ने आरोप लगाया कि पुलिस पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है और बीजद कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है।

जाजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध राउत्रे घटनास्थल पर पहुंचे और पूर्व विधायक एवं बीजद नेताओं से बातचीत की।

धर्मशाला थाने के प्रभारी निरीक्षक तपन कुमार नायक ने बताया कि पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad