बहुलबली के जरिए दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता प्रभाष की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष अब विवादों में घिरती दिख रही है। विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को 'आदिपुरुष' के टीजर में भगवान राम, लक्ष्मण और रावण के चित्रण पर आपत्ति जताते हुए हिंदू समाज का उपहास उड़ाते का आरोप लगाया।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की संभल इकाई के प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने कहा, "जिस तरह से आदिपुरुष में भगवान राम, रावण और लक्ष्मण को चित्रित किया गया वह हिंदू धर्म का मजाक है। हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।"
शर्मा ने आगे कहा, "विहिप इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देगा।"
फिल्म को लेकर अब राजनीति भी खूब होने लगी है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फिल्म को हिंदुओं की भावनाओं पर हमला बताया। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कानूनी कार्रवाई की करने तक को चेतावनी दे दी।
आदिपुरुष रामायण पर आधारित फिल्म है जिसका बजट 400 करोड़ से अधिक का है। जिसको ओम राउत द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म के लीड रोल में 'बाहुबली' स्टारर प्रभास भगवान राम के रूप में हैं। फिल्म के 1.46 मिनट का टीजर रविवार को अयोध्या में लॉन्च किया गया था। जिसके तुरंत बाद बायकॉट अदिपुरुष और बैन अदिपुरुष सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।