आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे और उनसे इस मुद्दे को संसद में उठाने का अनुरोध करेंगे।
सिंह ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) आप के खिलाफ दुर्भावना और राजनीतिक द्वेष के साथ काम कर रही है।
आप नेता ने कहा कि वह कथित दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं से बात करेंगे और उनसे संसद में इस मुद्दे को उठाने का अनुरोध करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों से अपील करता हूं कि वे केजरीवाल की गिरफ्तारी से जुड़ा मुद्दा संसद में उठाएं। हम अन्य विपक्षी दलों से बात कर रहे हैं।मैंने उद्धव ठाकरे से भी बात की है। मैं कांग्रेस नेताओं से बात करूंगा। यह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है। सभी विपक्षी दलों से अनुरोध किया जाएगा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएं।’’
आप के कांग्रेस के साथ मतभेदों और कांग्रेस द्वारा दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर केजरीवाल की पार्टी की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘राज्य स्तर पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन संविधान, लोकतंत्र और विपक्षी दलों के खिलाफ भाजपा द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के मुद्दे पर हम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ हैं।’’
इससे पहले, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र ने दिल्ली सरकार के साथ सबसे ज्यादा भेदभाव किया है और राष्ट्रीय राजधानी में आप सरकार के कामकाज में बाधा डालने के लिए केजरीवाल को फंसाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।
सिंह ने कहा, ‘‘यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ दुर्भावना से काम कर रही है। भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) और माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) ने भी अपना समर्थन दिया है।"
सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। शहर की एक अदालत ने मुख्यमंत्री को तीन दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
सिंह ने कहा, ‘‘ सीबीआई भाजपा के इशारे पर दुर्भावना और राजनीतिक द्वेष के साथ हमारे खिलाफ काम कर रही है। सीबीआई और ईडी दो साल से तथाकथित आबकारी घोटाले की जांच कर रही है और बिना किसी सबूत के कई बातें कह रही है। शीर्ष अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि वह आदतन अपराधी नहीं हैं और समाज के लिए कोई खतरा नहीं हैं।’’
आप के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘अधीनस्थ अदालत ने कहा कि गोवा चुनाव में पैसे खर्च होने का कोई सबूत नहीं है और न ही पैसे का कोई लेन-देन हुआ है। उसने कहा कि ईडी केजरीवाल के खिलाफ पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रही है।’’
सिंह ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने की सीबीआई की मंशा पर सवाल उठाया और कहा कि आप नेता से पिछले साल अप्रैल में संघीय एजेंसी ने पूछताछ की थी।
आप नेता ने दावा किया, ‘‘अप्रैल 2023 में उनसे पूछताछ करने के बाद 14 महीने तक सीबीआई क्या कर रही थी? आप अचानक जाग गए और केजरीवाल को आरोपी बना दिया। सीबीआई ने कहा कि जनवरी में मगुंटा रेड्डी ने केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने पहले अपने बयान में कहा था कि उनका केजरीवाल और आबकारी नीति से कोई लेना-देना नहीं है।’’
उन्होंने सीबीआई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एजेंसी जेम्स बांड की किताब पढ़कर कहानियां गढ़ रही है।