मेष: (14 अप्रैल -14 मई)
तात्कालिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इमोशनल लेवल पर थोड़ा मजबूती दिखाने की भी आवश्यकता है। अपनी बुद्धि और विवेक से समस्याओं से तीर की माफिक बाहर निकल आयेंगे। किसी रूके हुए कार्य के बनने की भी संभावना है।
वृष: (15 मई -15 जून)
आज आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और हो सकता है जल्दी ही आपका यह प्रेम संबंध विवाह के गठबंधन में बदल जाए। धन का आगमन अच्छा रहेगा और आप स्टाॅक मार्किट में धन निवेश कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन शान्तिपूर्ण रहेगा और सभी सदस्यों में मेल मिलाप बना रहेगा।
मिथुन: ( 16 जून -15 जुलाई)
आज छात्र अपने प्रयत्नों में सफल होंगे। धन के आगमन में सुधार होगा और आप जमीन खरीदने में भी कुछ निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। इस बात की पूर्ण संभावना है कि आप अपना आवास बदल सकते हैं। यह आपकी तरफ से एक अच्छा कार्य होगा। आज पूरा दिन आपका मन हर्षित रहेगा।
कर्क: (16 जुलाई -15 अगस्त)
अपनी दूरदर्शिता के कारण आप अपनी तरफ आती कई मुसीबताें का मुख मोड़ पाने में सफल रहेंगे। आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होते दिखाई देंगे। आपके द्वारा ऐसे कार्य सम्पन्न हाेंगे जो लोगाें के सामने आपके साहस का परिचय देंगे। विदेशी कम्पनी से धन लाभ के पूर्ण योग बने हुए हैं।
सिंह: (16 अगस्त -15 सितम्बर)
जो लोग नौकरी, व्यवसाय में हैं उसी स्थिति में रहकर अगर माहौल को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे तो कुछ सफलता अवश्य मिलेगी। परीक्षा, प्रतियोगिता के माध्यम से या किसी अन्य कारण से नौकरी पाना या परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो सफलता उतनी आसानी से प्राप्त नहीं होगी जितना आप अंदाजा लगा रहे हैं।
कन्या: (16 सितम्बर -15 अक्तूबर)
अपनी नम्रता व व्यवहार कुशलता के कारण आप अपने विरोधियों का भी दिल जीत पाएंगे। कार्यक्षेत्र में हालात पहले से बेहतर होते चले जाएंगे। अधिकारियों व सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा। पदोन्नति के लिए यदि किसी परीक्षा, प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी।
तुला: (16 अक्तूबर -15 नवम्बर)
आपका पार्टनर आपका पूरा साथ देगा और साथ मिलकर आप दोनों अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। कुछ धन दान देकर आप किसी चेरिटेबल काम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। पारिवारिक स्तर पर आप अपने किसी रिश्तेदार जो विदेश में रहता है उसकी तरफ से शुभ समाचार की उम्मीद कर सकते हैं।
वृश्चिक: (16 नवम्बर -15 दिसम्बर)
भविष्य में लाभ कमाने की नींव रखने के लिए आज का दिन उत्तम है। आप अपना प्रदर्शन उसी उत्साह से जारी रखेंगे जैसा बहुत अधिक लगन और आवश्यकता के साथ आप पहले कर रहे थे। आपके मनोभाव में हर तरफ गरमाहट होगी। आप अपनी शादी के विषय में भी फैसला ले सकते हैं।
धनु: (16 दिसम्बर -13 जनवरी)
यदि आप एक उद्योगपति हैं तो आपका अच्छा समय प्रारम्भ होने वाला है। एक व्यवसायिक व्यक्ति के रूप में आप मार्किट की चाल का ठीक से आंकलन करेंगे और आने वाले समय में लाभ कमाने में सफल रहेंगे। एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में आप ऊर्जावान होंगे।
मकर: (14 जनवरी -11 फरवरी)
आज आर्थिक क्षेत्र में किये गये सकारात्मक प्रयास आपको आशातीत फल प्रदान करेंगे जिससे मन में काफी राहत रहेगी। वर्तमान नौकरी, व्यवसाय आदि में आगे बढ़ने के अवसर तो
पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं लेकिन उन्हें प्राप्त करने के लिए बहुत व्यवस्थित रुप से आगे बढ़ना पड़ेगा तभी वास्तविक फायदा हो सकता है।
कुम्भ: (12 फरवरी -13 मार्च)
आज आप की वे सब इच्छाएं पूर्ण हाेंगी जिनका आप सपना देखा करते थे। आपके व्यवहार व अच्छे कार्यो के कारण समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा के बल पर आपको कोई महत्वपूर्ण व जिम्मदारी भरा पद प्राप्त हो सकता है जिसकी वजह से आप काफी प्रसन्न रहेंगे।
मीन: (14 मार्च -13 अप्रैल)
यदि आप संगीत या कला से जुड़े हैं तो आपको अपनी प्रतिभा को दिखाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अचानक दूसरे स्थान पर ट्रांसफर का समाचार मिल सकता है जहां पर आप कभी गये नहीं है। घर पर घनिष्ट मित्रों के साथ किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है और आप उनकी काफी खातिरदारी करेंगे।