Advertisement

आज कैसा रहेगा आपका दिन

‘वैदिक सूर्य राशि - दैनिक भविष्य, बुधवार, 28 दिसंबर 2016’ (भविष्य जन्मतिथि के अनुसार)
आज कैसा रहेगा आपका दिन

 

मेष: (14 अप्रैल - 14 मई)

विदेश से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यवसाय में धन की आवश्यकता पड़ सकती है जो किसी मित्र की सहायता से आपको प्राप्त होगा। जो लोग चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें आज अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होगा।

 

वृष: (15 मई - 15 जून)

किसी से भी कम्युनिकेशन करते समय शब्दों का सही ढंग से चुनाव करें क्योंकि आपके द्वारा कही हुई किसी भी बात को आपके विरोधी व कम्पीटीटर आपके खिलाफ उपयोग कर सकते है। आध्यात्मिकता की तरफ आपकी रूचि बढ़ सकती है जिसके कारण आप अपने मन की चंचलता पर नियंत्रण कर पाएंगे।

 

मिथुन: ( 16 जून - 15 जुलाई)

जो लोग अविवाहित हैं उनके विवाह के पूर्ण योग बन रहे हैं। जो लोग ठेकेदारी के काम से जुड़े हैं उन्हें आज फायदे के योग बने हुए हैं। नौकरी पेशा लोगों को कोई शुभ सूचना जल्दी ही प्राप्त होगी। मित्रों की सहायता से रूके हुए कार्य पूर्ण होते नजर आएंगे।

 

कर्क: (16 जुलाई - 15 अगस्त)

आज का दिन आपके लिए अति उत्तम होगा। यदि आप एक उद्योगपति हैं तो आप किसी महत्वपूर्ण परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए अपनी ऊर्जा को केन्द्रित करेंगे। एक निवेश के द्वारा जो आप करने जा रहे हैं आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ होगा।

 

सिंह: (16 अगस्त - 15 सितंबर)

अभी तक आपके जितने भी लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं आज उनका फैसला आपके पक्ष में हो सकता है। कोई पुराना भू-संपत्ति संबंधी कानूनी विवाद आपके सामने उभरकर आ सकता है जो आपको थोड़ा मानसिक तनाव देगा लेकिन कल तक परिस्थितियां आपके नियंत्रण में आ जाएंगी।

 

कन्या: (16 सितंबर - 15 अक्टूबर)

अपनी सकारात्मक सोच के बल पर आप बड़े से बड़े निर्णय भी आसानी से ले पाओगे जो आपके लिए सफलता की एक सीढ़ी के रूप में काम करेगा। जो लोग समाज सेवा से किसी भी रूप में जुड़े हैं उन्हें कुछ जोखिम भरे कार्य करने पड़ सकते हैं जिसकी वजह से उन्हें व्यक्तिगत जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

तुला: (16 अक्टूबर - 15 नवंबर)

आज का दिन बहुत अच्छी घटनाओं से परिपूर्ण होगा। अपनी रूकी हुई योजनाओं को प्रारंभ करने के लिए समय बहुत उत्तम है। एक व्यवसायिक व्यक्ति के रूप में आप कुछ नए कारोबार हथियाने के निकट हैं जो आपके भविष्य को बहुत आगे बढ़ा सकता है। आपके बैंक खाते में उल्लेखनीय जमापूंजी होगी।

 

वृश्चिक: (16 नवंबर - 15 दिसंबर)

आपको मिश्रित परिणामों के लिए तैयार रहना चाहिए। धन की औसत स्थिति आपके हाथों को बांधकर रखेगी इसलिए आपको आवश्यक निवेश और खर्च स्थगित करने पड़ेंगे। कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है और कोई बहुत अच्छा समाचार भी नहीं लाएगा।

 

 

धनु: (16 दिसंबर - 13 जनवरी)

आपका समर्पित और ईमानदार कार्य आपको आपके अधिकारियों के नजदीक लाएगा लेकिन यह आपके साथियों को आपके प्रति ईर्ष्यालु बना सकता है। आर्थिक कारोबार में वृद्धि से अबाधित धन का आगमन होगा। तनाव रहित दिन आपको अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए नए साजो-सामान खरीदने के लिए और अपनी प्रेमिका को महंगा उपहार देने के लिए प्रेरित करेगा।

 

मकर: (14 जनवरी - 11 फरवरी)

यदि आप अपनी सेवाएं कई संस्थानों को दे रहे हैं या जनता से कारोबार से जुड़े हैं तो आप इतने व्यस्त होंगे कि आपको व्यक्तिगत मसलों पर सोचने के लिए समय नहीं होगा। व्यवसाय से संबंधित यात्रा बहुत फलदायक सिद्ध होगी। बिना अधिक प्रयास किए ही आपको इच्छित परिणाम प्राप्त होंगे।

 

कुंभ: (12 फरवरी - 13 मार्च)

आज आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व की आपके मित्र और सगे संबंधी प्रशंसा करेंगे। आज आपको धन का लाभ होने के पूर्ण योग बने हुए हैं। हो सकता है आज आपको कार्य क्षेत्र से संबंधित किसी आसपास के क्षेत्र की यात्रा के लिए जाना पड़े। संगीत के प्रति झुकाव रहेगा।

 

मीन: (14 मार्च - 13 अप्रैल)

भावनात्मक रूप से आप निम्नता का अहसास करेंगे क्योंकि आप एक अच्छा मित्र आपको धोखा दे सकता है। आपके जीवन साथी के अचानक आवेश में आने के कारण आपका पारिवारिक जीवन बाधित होगा। एक छोटी दूरी की यात्रा की जा सकती है और यह बहुत अच्छी सिद्ध होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad