Advertisement

एमवीए बिना पहियों वाला ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन है: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाविकास आघाडी (एमवीए) को ‘‘अनाड़ी गठबंधन’’ करार...
एमवीए बिना पहियों वाला ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन है: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाविकास आघाडी (एमवीए) को ‘‘अनाड़ी गठबंधन’’ करार दिया और इसकी तुलना बिना स्टीयरिंग और पहियों वाले वाहन से की, जिसमें दिशा और स्पष्ट नीति दोनों का अभाव है।

वाशिम और ठाणे में जनसभाओं को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने एमवीए पर आंतरिक सत्ता संघर्ष में उलझे रहने और विभाजनकारी एजेंडे से प्रेरित होने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘एकजुट और समृद्ध’’ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। .

एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) शामिल हैं। एमवीए को ‘‘दिशाहीन’’ गठबंधन बताते हुए आदित्यनाथ ने इसकी तुलना बिना स्टीयरिंग या पहियों वाले वाहन से की और कहा कि इसका महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad