देश के कई हिस्सों में टमाटर के आसमान छूते दामों ने लोगों को परेशान कर दिया है। इन दिनों जहां टमाटर के दाम 70-80 रुपये प्रति किलो हैं, वहीं एक जगह ऐसी है जहां टमामटर 10 रुपये किलो बिक रहा है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर केंद्र मोदी सरकार निशाना साधा है। बीजेपी के अच्छे दिन के वादे पर कटाक्ष करते हुए ठाकरे कहा कि अच्छे दिन सिर्फ सरकारी विज्ञापनों में ही दिखाई दे रहे हैं, बाकी सिर्फ आनंद ही आनंद है।
एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले तीन साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा न उतरने वाले मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।
पीएम मोदी ने मानसून सत्र के पहले दिन जीएसटी को सफल बताते हुए कहा कि जब देश के सभी राजनीतिक दल, सभी सरकारें सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित के तराजू पर तौलकर फैसला करती है, तो कितना महत्वपूर्ण राष्ट्रहित का काम होता है, जो जीएसटी में सफल और सिद्ध हो चुका है।
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों ने मौसम की गलत जानकारी देने के आरोप में भारतीय मौसम विभाग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक किसानों ने मौसम विभाग पर बीज और कीटनाशक बेचने वाली कंपनियों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।