सीधा-सादा बद्रीनाथ (वरुण धवन) और तेज तर्रार वैदेही (आलिया भट्ट) की शादी दहेज, लड़की शादी के बाद नौकरी नहीं करेगी टाइप के कई ट्विस्ट उनकी शादी को रोक देते हैं। वैदही भाग जाती है और उसके पीछे-पीछे भागता है बद्रीनाथ। कुछ गाना बजाना, कुछ डायलॉग और वैदेही को भी हो गया प्यार।
कल एक खास शादी होने वाली है। इस शादी में खर्चा नहीं बल्कि कमाई होगी। वह भी 100 करोड़ से ऊपर की। यकीन न हो तो कल बद्रीनाथ के साथ किसी भी नजदीकी थिएटर में पहुंच जाइए। बद्रीनाथ की दुल्हनिया कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ कर कल रीलिज के लिए तैयार है।