![सेरेना को हरा एंजेलिक कर्बर ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6078716ed900a11e2e6f6fc6b8f5b39b.jpg)
सेरेना को हरा एंजेलिक कर्बर ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब
जर्मनी की एंजलिक कर्बर ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। इस हार के साथ गत चैंपियन सेरेना को स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड की बराबरी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।