![मसूद मामलाः चीन ने किया फैसले का बचाव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/abcbb0805453d1ed30fb2f35978d8f48.jpg)
मसूद मामलाः चीन ने किया फैसले का बचाव
चीन ने आज पठानकोठ आतंकी हमले के मास्टरमाइंड एवं जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के अमेरिकी प्रस्ताव को रोकने के अपने फैसले का बचाव किया। चीन ने कहा कि इस संबंध में मापदंडों को पूरा नहीं किया गया था।