मनचलों को खदेड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एंटी रोमियो स्कावड बना दिया है। लड़कियों के स्कूलों, कॉलेजों के बाहर खड़े हो कर फब्तियां कसने वालों की अब खैर नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश की लड़कियों को उससे भी आगे ले जाना चाहते हैं।
कलम, किताब, चम्मच, प्लेट महिलाओं के लिए हथियार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा वे अपनी उंगलियों, मुक्कों और अपने पावों से भी बुरी नजर डालने वाले मजनुओं को ढेर कर सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के लिए हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का राज्यपाल राम नाईक ने बचाव किया है। अयोध्या में बजरंग दल के प्रबंधन वाले कुछ विद्यालयों में आयोजित शिविरों में भगवा कार्यकर्ताओं के हाथों में राइफल, हथियार और लाठियों वाले फोटो सोशल मीडिया और खबरिया चैनलों पर प्रसारित होने के बाद यह मामला सामने आया।