Advertisement

यूपी: बजरंग दल के हथियार प्रशिक्षण शिविर के बचाव में उतरे नाईक

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के लिए हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का राज्यपाल राम नाईक ने बचाव किया है। अयोध्या में बजरंग दल के प्रबंधन वाले कुछ विद्यालयों में आयोजित शिविरों में भगवा कार्यकर्ताओं के हाथों में राइफल, हथियार और लाठियों वाले फोटो सोशल मीडिया और खबरिया चैनलों पर प्रसारित होने के बाद यह मामला सामने आया।
यूपी: बजरंग दल के हथियार प्रशिक्षण शिविर के बचाव में उतरे नाईक

प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को बजरंग दल के प्रशिक्षण शिविर को उचित ठहराते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से किसी को कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा, आत्मरक्षा के लिए सभी तरह की शिक्षाएं जरूरी हैं। भगवा संगठन ने आतंकवाद से बचाव के नाम पर अयोध्या में अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। शिविर में हथियारों का प्रशिक्षण दिए जाने के सवाल पर अलीगढ़ में राज्यपाल ने कहा, इस प्रकार के प्रशिक्षण से किसी को कोई नुकसान नहीं है। यह आत्मरक्षा के लिए है और इस तरह की शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग को इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

 

हथियारों के प्रशिक्षण शिविर के मुद्दे पर संगठन का बचाव करने की कोशिश करते हुए नाईक ने कहा, जो अपनी रक्षा नहीं कर सकते, देश की रक्षा भी नहीं कर सकते और यदि युवक विशुद्धत: आत्मरक्षार्थ हथियारों का प्रशिक्षण लेते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल का मानना है कि मार्शल आर्ट और हथियार प्रशिक्षण जरूरी है क्योंकि वह कथित खतरों से हिंदू समुदाय को बचाने के लिए पुलिस एवं नेताओं पर भरोसा नहीं कर सकता। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के सूत्रों ने बताया कि इस दक्षिणपंथी संगठन का आत्मरक्षा शिविर जो अयोध्या में आयोजित किया गया था, अब सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में भी आयोजित किया जाएगा। बजरंग दल धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ दंगा और हिंसा फैलाने के आरोपों का सामना कर चुका है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad