![डिंपल और जया ने मिलकर मांगा अखिलेश के लिए वोट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1151be0205a7a4fa82a85968e48ad88a.jpg)
डिंपल और जया ने मिलकर मांगा अखिलेश के लिए वोट
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक साथ मंच साझा कर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगा। बुधवार को आगरा में चुनावी सभा के दौरान डिंपड यादव ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव आपके प्रिय भइया (अखिलेश यादव) का चुनाव है। इनका चेहरा ध्यान में रखकर साइकिल पर वोट दीजिएगा। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए विकास के बहुत काम किए गए है। सभा में राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए अखिलेश यादव को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए।