![ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध पर रोक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/09eff91a413c4ba9bf24e050bdfdacd2.jpg)
ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध पर रोक
अमेरिका के एक न्यायाधीश ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रं के छह मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर संशोधित यात्रा प्रतिबंध लागू होने से कुछ ही घंटे पहले इस पर रोक लगा दी। ट्रंप ने इसे न्यायपालिका का अभूतपूर्व तरीके से अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाना बताया और आदेश को चुनौती देने की घोषणा की।