बीएसएससी घोटाले में बिहार के मंत्रियों के भी नाम
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के माध्यम से एएनएम (ऑक्जिलरी नर्सिग मिडवाइफ) की भर्ती के दौरान राज्य के पूर्व और वर्तमान मंत्रियों,विधायकों और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीएसएससी के पूर्व सचिव परमेश्वर राम को पैरवी के संदेश भेजे थे। बीएसएससी की इंटर स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक कांड में गिरफ्तार आयोग के पूर्व सचिव परमेश्वर राम के मोबाइल फोन से फोन नंबर और मैसेज मिले हैं। ये खुलासा बीएसएससी की इंटर स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक कांड के संबंघ में परमेश्वर राम से पूछताछ के दौरान हुआ।