![डीडीसीए रिपोर्ट में जेटली का जिक्र नहीं, लेकिन आप का पलटवार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9f42182f0c8dbe7520e3b652d69ef1c7.jpg)
डीडीसीए रिपोर्ट में जेटली का जिक्र नहीं, लेकिन आप का पलटवार
डीडीसीए विवाद पर गतिरोध आज और तेज हो गया है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डीडीसीए मुद्दे पर अरूण जेटली के खिलाफ आरोप लगाने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा, वहीं आप ने पलटवार करते हुए वित्त मंत्री पर जांच से भागने के आरोप लगाए है।