पाकिस्तान पर भारत के सर्जिकल हमले के बाद इस साल त्योहारों के दौरान चीनी वस्तुओं की बिक्री प्रभावित होने की आशंका है। दशहरा-दीपावली के बीच सजावट के सामान, बिजली के आइटम व पटाखा बेचने वाले थोक कारोबारियों के मुताबिक चीनी आइटम की बिक्री में 20 फीसदी की कमी आने पर भी उन्हें खासा नुकसान हो सकता है।
विजयादशमी से पहले ही भारत में विजय पर्व का उत्साह है। नवरात्रि की शुभकामनाओं से अधिक पाकिस्तान सीमा में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन पर बधाइयों का दौर चल रहा है। इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने अपने समर्थकों को अति उत्साह में संयम बरतने की सलाह दी है।