केरल के कोझीकोड में दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती मनाने और अपनी राष्ट्रीय परिषद के बहाने भाजपा ने मुसलमानों को भी साधने की कोशिश शुरू कर दी है। राष्ट्रय परिषद को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुसलमानों को वोट की मंडी का माल नहीं समझा जाना चाहिए।
पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश के नेतृत्व को चेताया कि भारत उड़ी हमले को कभी नहीं भूलेगा और 18 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
अगर बरसना इसी को कहते हैं तो मोदी पाक पर जरूर बरसे हैं। लेकिन यह राहत की बौछार है। पाकिस्तान के लिए भी और उन तमाम भारतीयों के लिए जो युद्ध की आशंका के मंडरा रहे बादलों को महसूस कर रहे थे। केरल के कोझीकोड में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संदेश भी दे दिया है कि भारत पाकिस्तान से युद्ध के मूड में नहीं है। कल से ही मोदी के भाषण का इंतजार था। कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली आमसभा थी। जाहिर था सभी को इंतजार था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ बोलेंगे। मोदी पाकिस्तान के खिलाफ बोले भी, लेकिन उन्होंने अपने भाषण का पूरा तानाबाना सामाजिक कमियों की तरफ मोड़ दिया।
कोझीकोड में हो रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी पर उड़ी की घटना को लेकर दबाव बढ़ गया है। हालांकि आज हुई महासचिवों और पदाधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है। लेकिन कल सुबह प्रधानमंत्री कोझीकोड पहुंच रहे हैं। उड़ी में हमले के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक सभा होगी। उम्मीद है कि कल वे वहां रैली में पाकिस्तान पर कारवाई के बारे में बात करेंगे।
कल से भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद केरल के कोझीकोड में शुरू होगी। पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परिषद में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोझीकोड पहुंच गए हैं। कालीकट के करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थन उन्हें लेने हवाई अड्डे पहुंचे।
केरल के कोझीकोड स्थित कारीपुर हवाई अड्डे पर हवाई अड्डा कर्मचारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के बीच बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर जबर्दस्त झड़प हुई। इस खूनी संघर्ष में सीआईएसएफ के जवान जयपाल यादव की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज कोझीकोड मेडिकल काॅलेज में चल रहा है।