![कृषि के क्षेत्र में मेरे काम को मान्यता देता है पद्म विभूषण : पवार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/664c5963d2ee50e2e5ce27abc84c28c8.jpg)
कृषि के क्षेत्र में मेरे काम को मान्यता देता है पद्म विभूषण : पवार
देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए इस साल चुने गए सात लोगों में शामिल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपना पुरस्कार किसानों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके 50 साल से ज्यादा लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कृषि क्षेत्र में किए गए कामों को देश ने मान्यता दी है।