![राष्ट्रपति पद की दावेदारी से दूर होते जा रहे हैं बॉबी जिंदल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/af970f19bd9ac45c5490ef892acc7d3a.jpg)
राष्ट्रपति पद की दावेदारी से दूर होते जा रहे हैं बॉबी जिंदल
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के आकांक्षी भारतीय अमेरिकी बॉबी जिंदल हाल के एक सर्वेक्षण में न्यूनतम ढाई फीसदी समर्थन जुटाने में विफल रहे हैं। इसके कारण जिंदल को रिपब्लिकन पार्टी की अगली राष्ट्रीय बहस से हटना पड़ेगा। इसके स्थान पर अब जिंदल (44) कम समर्थन प्राप्त करने वाले तीन अन्य उम्मीदवारों से मुकाबला करेंगे जिसे जूनियर यूनिवर्सिटी बहस कहा जाता है।