हरियाणा में जाटों द्वारा 29 जनवरी से प्रस्तावित आरक्षण आंदोलन के नए दौर के बीच, राज्य सरकार ने आज प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था कायम रहे तथा दिल्ली की पेयजल आपूर्ति जैसे सभी प्रमुख महत्वपूर्ण बिंदुओं को सुरक्षा उपलब्ध हो।
हरियाणा सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र में 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किया जाएगा और महोत्सव में देश के 574 जिलों से गीता के शलोकों के साथ प्रतिनिधि कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगे। ये प्रतिनिधि अपने साथ अपने जिले की मिट्टी लेकर आएंगे, जिससे भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा तैयार की जाएगी।