 
 
                                    जेएनयू एबीवीपी में फूट, 3 पदाधिकारियों का इस्तीफा
										    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कथित देशविरोधी नारेबाजी के मामले में एक नया मोड़ आया है। जेएनयू के खिलाफ चल रही मुहिम को लेकर आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के भीतर भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जेएनयू की एबीवीपी इकाई के तीन पदाधिकारियों ने राष्ट्रवाद के नाम पर गुंडागर्दी, कन्हैया कुमार पर हमले और विश्वविद्यालय की छवि खराब करने का विरोध करते हुए संगठन से इस्तीफा दे दिया है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
			 
                     
                    