![राम नाईक का आरोप, गोविंदा ने मुझे हराने के लिए दाऊद की मदद ली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/932826539fbed206321975e0397776b6.jpg)
राम नाईक का आरोप, गोविंदा ने मुझे हराने के लिए दाऊद की मदद ली
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अपनी पुस्तक में आरोप लगाया है कि अभिनेता से राजनीति में आए गोविंदा ने साल 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हराने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की मदद ली थी।