गो-तस्करी अफवाह के पीछे पूरा नेटवर्क
दादरी में गोमांस की अफवाह के चलते अभी मोहम्मद अखलाक की हत्या पर मुस्लिम समुदाय का गुस्सा ठंडा भी नहीं हुआ था कि गो तस्करी की अफवाह के चलते हिमाचल में नोमान नामक एक युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। बिना किसी जानकारी के कि नोमान कहां से आया है, कौन है, जानवर कहां ले जा रहा है, क्यों ले जा रहा है, ढाई-तीन सौ गांववासियों की भीड़ ने बुरी तरह से पीटा। अहम बात यह है कि जिस प्रकार से नोमान मारा गया उसके पीछे सोच-समझ कर एक नेटवर्क ने काम किया।