![मुंबई में खुलेगा हार्वर्ड विश्वविद्यालय का ऑफिस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7c441ef74f9001d16265ff14228ebca5.jpg)
मुंबई में खुलेगा हार्वर्ड विश्वविद्यालय का ऑफिस
अमेरिका का प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय भारत, चीन और दक्षिण एशिया दूसरे देशों में अपने कार्यालय खोलेगा ताकि इन देशों में उससे संबद्ध संस्थाएं अनुसंधान एवं अकादमी संबंधी कार्य कर सकें।