कॉलेज के समाचार पत्र द हार्वर्ड क्रिम्सन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्वर्ड मुंबई में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ खोलने के लिए भारत सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है।
इंटरनेशनल अफेयर्स के वाइस प्रोवोस्ट जॉर्ज आई डोमिंग्वेज के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्वर्ड ने मुंबई के अलावा केपटाउन और बीजिंग में अपने नए अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों के गठन को मंजूरी दी थी और हर कार्यालय निर्माण के अलग-अलग चरण पर हैं।
डोमिंग्वेज ने कहा कि प्रस्तावित भारतीय कार्यालय विकास के शुरूआती चरण में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार इस साल गर्मियों में अनुमति दे देगी।
इन कार्यालयों का प्रयोग इन इलाकों में हार्वर्ड के संबद्ध संस्थाओं द्वारा अनुसंधान एवं अकादमी संबंधी कार्यों के लिए किया जाएगा। इनके अलावा विश्व में हार्वर्ड के 16 अन्य कार्यालय हैं जिनमें डेविड रॉकफेलर सेंटर फोर लैटिन अमेरिकन स्टडीज, एशियाई देशों में बिजनेस स्कूल और हाल में दुबई में खुला मेडिकल स्कूल रिसर्च सेंटर शामिल है।