![माकपा नेता अच्युतानंदन का विद्रोह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a7eb083b30b0fcdf55d8261db3bf6fbd.jpg)
माकपा नेता अच्युतानंदन का विद्रोह
माकपा की केरल इकाई को और अधिक परेशानी में डालते हुए माकपा के संस्थापक नेता वी एस अच्युतानंदन ने पार्टी के सम्मेलन के अंतिम सत्र में शिरकत करने के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश का पालन नहीं किया। प्रदेश नेतृत्व से गहरे मतभेदों के चलते अच्युतानंदन सम्मेलन के बीच से चले गए थे।