मुंबई धमाके के मुख्य अभियुक्त येड़ा याकूब की कराची में मौत
मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य अभियुक्त येड़ा याकूब की कराची में ह्रदय आघात से मौत हो गई है। पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा कि बुधवार को उसकी मौत की खबर एक मुखबिर ने दी थी। बम धमाके के लिए येड़ा याकूब ही रायगढ़ से मुंबई विस्फोटक लेकर आया था।