![ट्रंप ने एफबीआई निदेशक को बर्खास्त किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/58b64ebb31dd8706d879cb63d9cdd27c.jpg)
ट्रंप ने एफबीआई निदेशक को बर्खास्त किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को बर्खास्त कर दिया है। कोमी इस संबंध में जांच का नेतृत्व कर रहे थे कि ट्रंप की चुनाव प्रचार मुहिम का संबंध अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप से है या नहीं।