![पीएम 4 अफ्रीकी देशाें से व्यापार बढ़ाने 5 दिवसीय दौरेे में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/68bfa414e2106329ff0ccf2438a5d063.jpg)
पीएम 4 अफ्रीकी देशाें से व्यापार बढ़ाने 5 दिवसीय दौरेे में
प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की अपनी यात्रा के तहत गुुरुवार को मोजांबिक पहुंच गए। मोदी का यह दौरा अफ्रीका महाद्वीप के साथ संबंधों को मजबूत करने, खासकर आर्थिक रिश्तों और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को प्रगाढ़ बनाने पर केंद्रित है।