![विराट का दोहरा शतक, मुंबई में मिलेगी महाजीत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c5f3ddecd5d34f1d4b31737b05c40f1a.jpg)
विराट का दोहरा शतक, मुंबई में मिलेगी महाजीत
कप्तान विराट कोहली और जयंत यादव की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड की मुंबई में पाचवें दिन हार तय है। इंग्लैंड के हाथों वानखेड़े में मिली 2012 की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में अपनी स्थिति काफी हद तक मजबूत कर ली।