Advertisement

कोहली को कमान, युवराज की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। गौरतलब है कि सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने चंद रोज पहले अचानक कप्तानी को अलविदा कह दिया। टीम में आलराउंडर युवराज सिंह को वनडे और टी20 दोनों ही प्रारूपों की टीमों में शामिल किया गया है। कई माह बाद उनकी टीम में वापसी हुई है।
कोहली को कमान, युवराज की वापसी

बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिये गये हैं, लेकिन वनडे टीम में उन्हें बरकरार रखा गया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टी20 टीम में शामिल किया गया है। वे टीम के एकमात्र नया चेहरा हैं।

टीमें इस प्रकार हैं-

वनडे टीम- केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

टी20 टीम- केएल राहुल, मनदीप सिंह, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, सुरेश रैना, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad