![नेमाड़े फिर बरसे रश्दी और नायपॉल पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/25424fc6cf8851c1738a9b86bd30c4a6.jpg)
नेमाड़े फिर बरसे रश्दी और नायपॉल पर
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार भालचंद्र नेमाडे ने एक बार फिर कहा कि सलमान रश्दी और वीएस नायपॉल के लेखन में साहित्यिक मर्म एवं मूल्यों का अभाव है और उन्होंने पश्चिम को खुश करने के लिए ऐसी कृतियां रचीं।