![राहुल की वापसी से क्या कांग्रेस को वापस मिलेगी जमीन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f3251bfb0df865f7d2672f4b8418fef1.jpg)
राहुल की वापसी से क्या कांग्रेस को वापस मिलेगी जमीन
आखिरकार राहुल गांधी की घर वापसी हो गई। अब कल वह किसानों के बीच पार्टी की क्या दशा-दिशा तय करेंगे। इसकी तैयारी में कांग्रेस पार्टी का सारा नेतृत्व जुटा हुआ है। कई नेताओं ने बताया कि अब पार्टी में एक जान का संचार होगा और वह नई ऊर्जा के साथ किसानों के बीच भू-अधिग्रहण पर जाएगी।