एम्स में पिछले दो माह में चिकनगुनिया के करीब 890 मामलों की पुष्टि हुई है। इससे पता चलता है कि इस वेक्टर जनित रोग ने किस प्रकार दिल्ली को अपनी चपेट में लिया है और लोग अस्पतालों का चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने श्रीलंका को मलेरिया मुक्त होने का प्रमाण पत्र दे दिया। दक्षिण पूर्व एशिया में मालदीव तो तीस साल पहले से मलेरिया मुक्त हो चुका है। भारत ने विज्ञान-टेक्नोलॉजी के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी क्रांतिकारी प्रगति की है। फिर भी मच्छरों से फैलने वाले मलेरिया ही नहीं डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफलाइटिस जैसे बुखार से हर साल लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं।