मेघालय में थम नहीं रहा बीफ विवाद, एक और भाजपा नेता का इस्तीफा
मेघालय में भाजपा के एक और नेता ने केंद्र सरकार के नए पशु वध और पशु बिक्री के नियमों के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। नार्थ गारो हिल्स जिला के पार्टी अध्यक्ष बाचू माराक ने इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा कि बीफ खाना उनकी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। चार दिन पहले वेस्ट गारो हिल्स जिले के अध्यक्ष बर्नाड माराक ने भी इसी मुद्दे पर पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था।