![रघुराम राजन की राय, मोदी के बारे में कुछ बोलूंगा तो समस्या ही होगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dd21a6282c3951d82b2b5f31f3223ac7.jpg)
रघुराम राजन की राय, मोदी के बारे में कुछ बोलूंगा तो समस्या ही होगी
सितंबर में आरबीआई के गवर्नर पद से मुक्त होने वाले रघुराम राजन का मानना है कि अगर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ भी बोलेंगे, उससे समस्या ही होगी। राजन अपने कार्यकाल के दौरान समय-समय पर सरकार की आलोचना करने के लिए चर्चाओं में रहे हैं।