![बवाना जीत के मायने: केजरीवाल की चुप्पी दे सकती है मोदी लहर को मात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b8cd82ddf618643d9ed2974a7bcd0edc.jpg)
बवाना जीत के मायने: केजरीवाल की चुप्पी दे सकती है मोदी लहर को मात
राजौरी गार्डन उपचुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की नाकामी के बाद जो लोग केजरीवाल की राजनीति को खत्म मान चुके थे, बवाना का नतीजा उनकी राय बदलने के लिए काफी है।