![गाली गलौज- बिना लाग लपेट के बात करने वाले होते हैं ज्यादा ईमानदार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0f6dd38755c1a9dae9dabc12b7f3f50c.jpg)
गाली गलौज- बिना लाग लपेट के बात करने वाले होते हैं ज्यादा ईमानदार
क्या आप उन लोगों से हमेशा नाराज रहते हैं जो ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल करता है? लेकिन आपको बता दूं कि वे अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा ईमानदार हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया कि जो लोग बिना किसी लाग-लपेट के अक्सर कुछ भी बोल देते हैं, उन लोगों का झूठ और छल-कपट से संबंध होने की संभावना बहुत ही कम होती है।