![हिलेरी को झटका, वेस्ट वर्जीनिया प्राइमरी में सैंडर्स की जीत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0974741015023a56b845de57e56ea79e.jpg)
हिलेरी को झटका, वेस्ट वर्जीनिया प्राइमरी में सैंडर्स की जीत
वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन को झटका देते हुए वेस्ट वर्जीनिया प्राइमरी के चुनाव में जीत दर्ज कर ली। सैंडर्स ने 15 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ यह जीत दर्ज की। हालांकि इसके बावजूद पूर्व विदेश मंत्री क्लिंटन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करती नजर आ रही हैं।