![इक्वाडोर भूकंप: 413 मरे, अब भी मलबे में फंसे हैं कई लोग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5d7ae9918cfc24a733c31d2d6aa7f01b.jpg)
इक्वाडोर भूकंप: 413 मरे, अब भी मलबे में फंसे हैं कई लोग
भूकंप से थर्राए इक्वाडोर में बचाव कर्मी और अपनों के खोने से हताश परिवार मलबे में दबे लोगों को तलाश कर रहे हैं। दो दिन पहले आए इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 413 लोगों की जान जा चुकी है।