![नहीं रहे माओवादी नेता नारायण सान्याल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c11cebeb33ae1801eb6969befbd132c5.jpg)
नहीं रहे माओवादी नेता नारायण सान्याल
माओवादी नेता नारायण सान्याल का निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक 83 साल के नारायण सान्याल पिछले कुछ समय से कैंसर के कारण कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।