![पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद सर्वेक्षण में दावा, स्पष्ट विजेता हैं हिलेरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0650b6d34ac9e55ce8fff0935ac0c567.jpg)
पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद सर्वेक्षण में दावा, स्पष्ट विजेता हैं हिलेरी
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई पहली बहस के बाद दर्शकों के बीच कराई गई रायशुमारी में हिलेरी को इस बहस की स्पष्ट विजेता करार दिया गया है। लगभग 62 प्रतिशत लोगों ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में पसंद किया है। इस मतदान में डोनाल्ड ट्रंप को महज 27 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया।