विश्व कप में पूल ए के मैचों में सोमवार को एक और उलटफेर देखने को मिला जब बांग्लादेश ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की दावेदारी खत्म हो गई है जबकि पहली बार बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है।
मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फिनिशर के रूप में एक और अच्छी पारी से भारत ने बल्लेबाजों के लिये मुश्किल पैदा करने वाली वाका की तेज और उछाल लेती पिच पर ग्रुप बी के कम स्कोर वाले मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले विश्वकप मुकाबले की तैयारी कर रही गत चैम्पियन टीम भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि जब एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसी क्षमता वाले बल्लेबाज लय में होते हैं तो गेंदबाज या कप्तान अधिक कुछ नहीं कर सकते।
अपनी दुर्गति का एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए पाकिस्तान को विश्व कप के अपने दूसरे मैच में भी हार का मुंह देखना पड़ा। यह बदनुमा रिकॉर्ड इस मायने में कि एक ही रन पर पाकिस्तान के चार विकेट चटक चुके थे, विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। वेस्टइंडीज ने उसे 311 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 39 ओवर में 160 रन बनाकर धराशायी हो गई।
विश्व कप 2015 में पूल बी के मैचों में उलटफेर का दौर जारी है। पहले न्यूजीलैंड ने एक मजबूत टीम इंग्लैंड को हराया, अब आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात दी है।